जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर स्थित भाभा छात्रावास पर देर रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया और छात्रावास पर पथराव करके भाग गए। अचानक हुए हमले के बाद छात्रावास में रहे रह रहे छात्र तुरंत बाहर निकले और हमलावरों को ललकारा । लेकिन तब तक हमलावर वाहनों पर भाग छूटे। छात्रों ने इस घटना के विरोध में रात में ही कुलपति कार्यालय का घेराव किया और धरने पर बैठ गए

वार्डन पर असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप

छात्रों का आरोप है कि जिन असामाजिक तत्वों ने छात्रावास पर हमला किया है, उन्हें हॉस्टल के वार्ड का संरक्षण प्राप्त है। ऐसे में विश्वविद्यालय कुलपति को हॉस्टल वार्डन पर भी कार्रवाई करनी चाहिए और इस हमले की जांच करनी चाहिए। क्योंकि छात्रावास में रहने वाले स्टूडेंट पढ़ाई करने के लिए आते हैं, उन्हें इस तरह की लड़ाई झगड़े से कोई वास्ता नहीं है ।छात्रावास पर हमले को लेकर स्टूडेंट्स मैं लेकर आक्रोश है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.