जयपुर। चूरू रेलवे स्टेशन पर 4 किलो 202 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा गया है। यह कार्रवाई डीआरआई की टीम ने की है ।पकड़े गए सोने की कीमत करोड़ों में है। सूत्रों ने बताया कि सियालदह बीकानेर एक्सप्रेस दूरंतो से चूरू पहुंचे दो सोना तस्करों को डीआरआई की टीम ने मूकबीर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। टीम को जानकारी थी की एक दो तस्कर विदेश से बड़ी मात्रा में तस्करी का सोना लाने वाले हैं । ऐसी स्थिति में है डी आर ए के अधिकारी चुरु स्टेशन पर पहले ही टीम सहित मौजूद रहे । अधिकारियों ने चुरु स्टेशन पर कार्रवाई में सोने के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ 70 लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों आरोपी फतेहपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दोनों से पता किया जा रहा है कि क्या वह उससे पहले भी सोने की तस्करी कर चुके हैं ।खुद तस्करी करते हैं या सिर्फ उन्होंने लाने का काम किया है, या कोई बड़ा ग्रुप कम कर रहा है । आपको बता दें कि पड़ोसी देशों में सोना सस्ता है इसलिए लोग तस्करी करके लेकर आते है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.