जयपुर । लोकसभा चुनाव से पूर्व कई कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं अन्य नेताओं की मौजूदगी में

पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव र्व विधायक आलोक बेनीवाल, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा، पूर्व विधायक विजयपाल मिर्धा, भीलवाड़ा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे रामपाल शर्मा ,पूर्व विधायक फुलेरा रामनारायण किसान, क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष रहे अनिल व्यास, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मुखराम सिंह चौधरी ,पूर्व विधायक रणवीर सिंह भिंडर और उनकी धर्मपत्नी, सेवादल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चौधरी ,अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट बॉडीबिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल, डॉक्टर आलोक जांगिड़ गोपाल राम कुकड़ा वकार सिंह चौधरी ,राजेंद्र परसवाल, राकेश बोयत ,सहित करीब दो दर्जन कांग्रेस के नेताओं ने सैकड़ो समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन धाम लिया ।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने सभी ने कांग्रेस से आए और दूसरी पार्टियों सेआए नेताओं को बीजेपी का दुपट्टा पहनाया और उन्हें प्राथमिक सदस्यता दी। सभी ने कहा कि इस समय मोदी जी जन मानस पर छाए हुए हैं और सभी लोग मोदी जी की विचारधारा और भारतीय जनता पार्टी की रीती नीतियों से प्रभावित होकर ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं ।किसी ने कोई शर्त नहीं रखी है, भारतीय जनता पार्टी जैसा निर्देशित देगी वैसा काम करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.