जयपुर। हरियाणा में बीजेपी और बीजेपी के बीच में गठबंधन टूटने के साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने पूरे मंत्रिमंडल सहित सवेरे राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया ।अब शाम को 5:00 बजे नई सरकार का गठन होगा । जिसमें माना जा रहा है कि नायब सिंह सैनी नए मुख्यमंत्री होंगे। साथ ही जेजीपी के पांच विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वहीं एक निर्दलीय बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है । उसके साथ ही भाजपा के विधायकों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है। जबकि उन्हें सरकार बनाने के लिए 45 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता है ।बताया जाना है की जेजेपी की लोक सभा चुनाव में दो सीट मांग रही थी। लेकिन भाजपा एक भी सीट नहीं देना चाह रही थी । इसलिए डिप्टी सीएम चौटाला ने सवेरे की अपनी सरकारी गाड़ियां लौटा दी और इस्तीफा भेज दिया था। उसके बाद ही तय हो गया था कि हरियाणा में नए समीकरण होंगे । जेजीपी के पांच विधायक टूटकर बीजेपी में चले गए जिसके चलते भाजपा की सरकार भी बच गई । मुख्यमंत्री को राजनीतिक दृष्टि से साधते हुए भाजपा ने सैनी समाज से मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय किया है। हरियाणा में जाटों के बाद सबसे बड़ी संख्या में ओबीसी समाज में सैनी समाज ही आता है। देश भर में भी सैनी समाज बीजेपी का मूल वोट बैंक माना जाता है । हरियाणा में सैनी को मुख्यमंत्री बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने एक नया संदेश दिया है ।जिससे लोकसभा चुनाव में हरियाणा में बल्कि देशभर में सैनी समाज का वोट मिल सकेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.