नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान की 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी से आए सांसद राहुल कस्वां को चूरू से टिकट दिया है। वहीं झुंझुनू से विधायक बृजेंद्र ओला को झुंझुनू से उम्मीदवार बनाया है। मुख्यमंत्री अशोक पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालौर से उम्मीदवार बनाया है ।मौजूदा विधायक और पूर्व सांसद हरीश मीणा को टोंक सवाई माधोपुर से ,बीकानेर से गोविंद मेघवाल को, उदयपुर से ताराचंद मीना को ,चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आजना और कोटा बूंदी से अशोक चांदना को उम्मीदवार बनाया है। जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुकाबला करेंगे करण सिंह उचियाडा। करण सिंह उचियाड़ा जोधपुर के स्थानीय निवासी है और राजपूत समाज के प्रमुख नेता माने जाते हैं। चित्तौड़गढ़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का मुकाबला कांग्रेस पार्टी की सरकार में मंत्री रहे उदयलाल आंजना से होगा। कांग्रेस के चूरू से उम्मीदवार राहुल कस्वांं का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र झाझड़िया से होगा। वहीं कोटा बूंदी से अशोक चांदना का मुकाबला लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से होगा। भरतपुर में बीजेपी के रामस्वरूप कोली से संजना जाटव का मुकाबला होगा । रामस्वरूप कोली पूर्व में सांसद रह चुके हैं ।उदयपुर में दो अधिकारियों की बीच मुकाबला होगा। भाजपा ने मन्ना लाल रावत को उम्मीदवार बनाया है, तो कांग्रेस ने ताराचंद मीना को, दोनों ही अधिकारी रहे हैं। अलवर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुकाबला करेंगे विधायक ललित यादव । ललित यादव स्थानीय है, युवा नेता है, कांग्रेस पार्टी ने ललित यादव को यहां से उम्मीदवार बनाया है। सिरोही से भारतीय जनता पार्टी ने लुंबाराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया जो स्थानीय कार्यकर्ता है, उनका मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.