अजमेर। राजस्व मंडल की ओर से राजस्थान के राजस्व न्यायालयों की ओर से जारी होने वाले निर्णयों का गुणात्मक रूप से मूल्यांकन कर श्रेष्ठता के आधार पर संबंधित पीठासीन अधिकारियों को राज्य, संभाग एवं जिला स्तर सम्मानित किया जाएगा।
राजस्व मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार इस नवाचारी कदम का मुख्य उद्देश्य राजस्व न्यायालयों में उत्कृष्ट, गुणवत्तापूर्ण एवं विधिसम्मत निर्णय लेखन की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना है। राजस्व मंडल के निबंधक बाबूलाल मीणा ने बताया कि राज्य के अधीनस्थ न्यायालयों की ओर से विगत 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 की अवधि में पारित  सदस्य निर्णयों में से पीठासीन अधिकारी के स्तर पर स्व मूल्यांकन के आधार पर चयनित  सर्वश्रेष्ठ निर्णय को 31 अगस्त से पूर्व राजस्व मंडल को भिजवाना होगा। मंडल को प्राप्त होने वाले निर्णयों का गठित समिति द्वारा समुचित मूल्यांकन किया जायेगा। मूल्यांकन के पश्चात चयनित कर निर्णय प्रदाता पीठासीन अधिकारी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। राजस्थान के समस्त राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी उनके द्वारा पारित निर्णय में से एक सर्वश्रेष्ठ निर्णय मय प्रमाणित प्रति के 31 अगस्त 2021 तक राजस्व मंडल के ईमेल आईडी bor-rj@nic.in   अथवा डाक के माध्यम से निबंधक, राजस्व मंडल, अजमेर को भिजवायेेंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त निर्णय को मूल्यांकन में शामिल नहीं किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.