जयपुर। ब्रह्रमपुरी थाना इलाके में चेक बुक चोरी कर 2.90 रुपये खाते से निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि गोविंदपुरी पश्चिम आमेर रोड़ निवासी तारिक सलीम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की रामगंज निवासी मोहम्मद शहजाद ने उसका रेस्टोरेंट किराए पर ले रखा था। इस कारण वह ऑफिस में आता- जाता रहता था। इसी दौरान उसने एक दिन ऑफिस से हस्ताक्षर की हुई चेक बुक से एक चेक निकाल कर ले गया। इसकी जानकारी उन्हें तब लगी जब खाते से 4 अगस्त को 2.90 लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित का आरोप है कि इसमें बैंक कर्मचारी की भी मिलीभगत है। क्योंकि आरबीआई की गाइडलाइन में एक लाख से ज्यादा का पैसा निकालने पर बैंक खातादारी से बात करके ही भुगतान किया जाता है। ये ही नहीं खाते की जानकारी भी चेक लगाने वाले को दी गई। इसके साथ ही जिस चेक से भुगतान उठाया गया है वो 2016 का है जिससे भुगतान उठाया ही नहीं जा सकता । तारिक सलीम ने कहा कि इस मामले में पुलिस को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ बैंक कर्मचारियों की मिली भगत पर भी कार्रवाई करनी चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.