झालावाड़। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि लोक लुभावनी कहानी लिखना और उसे जमीन पर लाना अलग बात है । गहलोत सरकार ने लोगों को आकर्षित करने के लिए बजट की स्क्रिप्ट तो लिख दी लेकिन उसे हकीकत में बदलने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है और हमारे समय के विकास कार्यों को ही सरकार पूरे नहीं कर पा रही तो बजट घोषणाओं में दिखाए गए सपनों को साकार करना कहां मुमकिन है। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि झूठे सपने दिखाने वाली ऐसी ही स्क्रिप्ट कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में लिखी थी लेकिन किसानों का कर्जा माफ करने का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। राजे झालावाड़ में मीडिया से बात कर रही थी। उन्होंने झालावाड़ जिले की उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया। इससे उलट हमने कभी ऐसा नहीं किया ।कांग्रेस और हम में यही फर्क है। वह विकास में भी राजनीति करते हैं । हम राजनीति में विकास की बातें करते हैं । राजस्थान टूरिज्म के मामले में अच्छा प्रदेश है। खासकर हाडोती जहां मुकुंदरा हिल्स ,टाइगर रिजर्व है ,पर इस पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया जबकि यह आज की जरूरत है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.