जयपुर। चूरू के सरदारशहर से कांग्रेस के विधायक पूर्व मंत्री ब्राह्मण शिरोमणि राजस्थान ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित भंवर लाल शर्मा का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्हें कल ही अस्वस्थ होने पर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था । अस्पताल में खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनसे मिलने गए थे । कई मंत्रियों और विधायकों ने भी उनसे मुलाकात की थी। शर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी है। शर्मा के निधन पर जलदाय मंत्री महेश जोशी, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रताप सिंह खाचरियावास ,ममता भूपेश ,मुरारी लाल मीणा, रमेश मीणा, शांति धारीवाल ,प्रमोद जैन भाया ,हेमाराम चौधरी, भजन लाल जाटव ,अशोक बैरवा, राम नारायण मीणा सहित कई मंत्रियों और विधायकों ने शोक व्यक्त किया है ।अखिल राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश कर्नल राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी शोक व्यक्त किया है।

भैरो सिंह सिंह सरकार मैं तख्तापलट के प्रयास से आए थे चर्चा में

90 के दशक में जब पंडित भंवर लाल शर्मा नहरी एवं सिंचाई मंत्री थे उस दौरान भैरों सिंह शेखावत को इलाज के लिए अमेरिका जाना पड़ा था और पंडित भंवर लाल शर्मा ने बगावत करके भैरोंं सिंह सरकार का तख्तापलट करने की कोशिश की थी लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके तो इस बार भी सचिन पायलट ने जब कांग्रेस से बगावत करके सरकार बदलने की कोशिश की थी उसमें पंडित भंवर लाल शर्मा विश्वेंद्र सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत का ऑडियो वायरल हुआ था इसके बाद सबसे पहले पंडित भंवर लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात कर कहा था कि वह पायलट के नहीं गहलोत के साथ है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.