जयपुर ।धौलपुर करौली के पूर्व सांसद और पूर्व विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा भी आज भाजपा में शामिल होंगे। खिलाड़ी लाल बैरवा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयान बाजी करने के कारण चर्चा में रहे। खिलाड़ी लाल बैरवा को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करने के साथ ही धौलपुर करौली से लोकसभा का टिकट दिए जाने की चर्चाएं हो रही है । खिलाड़ी लाल बैरवा पूर्व में भी एक चुनाव मोदी लहर में भी मनोज राजोरिया के सामने मात्र 19000 वोटो से हारे थे, और एक चुनाव उन्होंने मनोज राजोरिया को हराया था। खिलाड़ी लाल बैरवा को टिकट देने से भारतीय जनता पार्टी को न केवल धौलपुर करौली सीट पर सीधा लाभ मिलेगा बल्कि राजस्थान के करीब 12 से 15 सीटों पर अनुसूचित जाति वर्ग के वोटो का लाभ मिलना तय हैं । राजस्थान में टोंक लोकसभा सीट से लगातार बैरवा समाज का ही व्यक्ति चुनाव जीतता रहा । यहां पर बैरवा समाज के मतदाताओं की संख्या अनुसूचित जाति वर्ग में सबसे ज्यादा है ।ऐसे में यदि खिलाड़ी लाल बैरवा को टिकट मिलता है, धौलपुर करौली सीट तो मार्जिन बोर्ड से बीजेपी जीतेगी ही साथ ही इसका फायदा भाजपा को टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा ,बारां, झालावाड़, जयपुर, अजमेर, अलवर दोसा जयपुर शहर जयपुर ग्रामीण समेत 12 से 15 सीटों पर मिलेगा। हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी ने बैरवा समाज के लोगों को 7 टिकट दिए जिनमें से 6 विधायक बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर जीत कर आए हैं। भारतीय जनता पार्टी यदि धौलपुर करौली से मनोज राजोरिया को टिकट देती है तो उनकी शुरुआत 15 से 20000 वोटो से होगी, जबकि यदि खिलाड़ी लाल बैरवा को टिकट मिलता है तो उनके वोटो की शुरुआत 2 से 3 लाख वोटो से होगी, जो भारतीय जनता पार्टी के परंपरागत वोटो में प्लस होंगे ।क्योंकि वह वोट बैंक कभी भारतीय जनता पार्टी का रहा नहीं जो भारतीय जनता पार्टी को खिलाड़ी लाल बैरवा को टिकट मिलने से सीधा मिलेगा । इसी तरह से अन्य लोकसभा सीटों पर भी इसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिलना तय है । क्योंकि पिछले लंबे समय से बैरवा समाज को किसी भी लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने के कारण उनके लोगों में कांग्रेस के खिलाफ नाराजगी है और कांग्रेस पार्टी सोशल इंजीनियरिंग के चक्कर में कई सामाजिक वर्गों की उपेक्षा कर देती है जिसका नुकसान उठाना पड़ता है । राजस्थान में अनुसूचित जाति वाले के लिए चार सीट आरक्षित है जिनमें दो सीटों पर मेघवाल समाज का बाहुल्य है बीकानेर और श्रीगंगानगर में भरतपुर पर जाटव समाज की बहुलता है धौलपुर करौली में अनुसूचित जाति वर्ग में बैरवा समाज का बाहुल्य माना जाता है। यदि यदि बीजेपी धौलपुर करौली सीट पर खिलाड़ी लाल या किसी भी बैरवा समाज के व्यक्ति को टिकट देती है तो उसका लाभ भाजपा को मिलेगा। क्योंकि कांग्रेस किसी भी सीट पर बैरवा समाज को टिकट नहीं देगी इससे नाराज होकर बेरवा समाज के लोग बीजेपी के पक्ष में वोट कर सकते हैं जैसा की विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.