पीएम मोदी और अमित शाह लेते है इसी तरह के फैसले

नितीन पटेल बन सकते है सूबे के नए मुख्यमंत्री

विधानसभा चुनावों के मध्यनजर बड़ा निर्णय

गांधीनगर । गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने दप से इस्तीफा दे दिया है। रुपाणी ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आचार्य देववर्त को सौंपा इस्तीफा। रुपाणी बोले पीएम मोदी जी का विशेष सहयोग रहा। मुख्यमंत्री बनाने में भी और इस दौरान काम करने में भी । उन्होंने इस दौरान बड़ा सहयोग दिया। गुजरात की जनता की सेवा करने का अवसर मिला। अब पार्टी नेतृत्व जो भी जिम्मेदारी देगा उसे अच्छे से निभाएंगे्। अब गुजरात का विकास किसी अन्य नेता के हाथ मे रहेगा। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव नए नेता के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। विजय रुपाणी के बाद ये नेतृत्व किसी पाटीदार को भी सौंपा जा सकता है। हो सकता है पार्टी अगले चुनावों के मध्यनजर नितिन पटेल को मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा जोरों से चल पड़ी है। नितिन पटेल सबसे सीनियर नेता है। पूर्व में भी नितिन पटेल को जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई तो पार्टी को यहां पर खासा नुकसान हो सकता है। ऐसे में बीजेपी को यहां फूंक- फूंक कर कदम रखना होगा।

मोदी शाह को कोई समझ नहीं सकता

वाकई में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को इसी तरह के फैसलों के लिए जाना जाता है। जब नेताओं को लगता है कि अब वे सब कुछ है तब तक उनकी डोर कट चुकी होती है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को कल तक इस बात का ख्याल भी नहीं था कि उनसे इस्तीफा लिया जा सकता है। लेकिन आज अचानक मैसेज आता है और रुपाणी ,नितिन पटेल के साथ राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप देते है। अब गुजरात में विधानसभा चुनाव नए नेता के नेतृत्व में होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.